उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से चौकानें वाली खबर आई सामने, राष्ट्रीय लोकदल के युवा नेता अमित चौधरी की हार्ट अटैक से हुई मौत, अमित चौधरी अचानक सड़क पर गिरे और फिर उठ न सके, मौत का कारण माना जा रहा है हार्ट अटैक, सीसीटीवी कैमरे में यह घटना हो गई है कैद, मॉर्निंग वॉक के बाद अमित चौधरी चक्कर आया और सड़क पर ही हो गई मौत, जिस समय RLD नेता अमित चौधरी को चक्कर आए, तो वह दीवार से खुद को संभालने की कोशिश करने लगे,तभी वह जमीन पर गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया, मौत के चंद सेकंड पहले तक रालोद नेता अमित बिल्कुल ठीक दिखाई दे रहे थे