राजस्थान के सियासी घमासान के बीच पूर्व विश्वेन्द्र सिंह पर कुछ दिलचस्प ट्वीट- राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने विश्वेन्द्र सिंह को ट्वीट कर कहा- ‘विश्वेन्द्र सिंह हुकुम, सत्य की राह पर बने रहने का आपका फ़ैसला है सराहनीय, मैं आपके निर्णय का स्वागत करते हुए, आपके उज्ज्वल भविष्य की करती हूं कामना,’ विश्वेन्द्र सिंह ने हाथ जोड़कर दिया जवाब, वहीं एक अन्य ट्वीट में केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- ‘बगावत के सुरों से साफ ज़ाहिर है कि राजा के महल में घुटन बहुत है,’ इस पर भी विश्वेन्द्र सिंह हाथ जोड़कर दिया जवाब

Img 20200714 162757
Img 20200714 162757

Leave a Reply