धक्का मुक्की में मंच पर गिरे राजनाथ, इतने नाराज हुए की नहीं पहनी माला, कार्यकर्ताओं को लगाई डांट: पंजाब में चुनाव प्रचार करने फरीदकोट पहुंचे केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, फरीदकोट में चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर धक्का लगने से गिरे राजनाथ, जिसके बाद राजनाथ सिंह दिखे थोड़ा नाराज और नहीं पहना हार, राजनाथ सिंह जैसे ही मंच पर पहुंचे, समर्थक भी उनके साथ चढ़ गए मंच पर, राजनाथ को सम्मानित करने के लिए वहां बड़ा फूलों का हार करवाया गया था तैयार, सम्मान देने के लिए उनके समर्थकों ने उन्हें घेरा, जैसे ही उन्हें फूलों की माला डालने की हुई तैयारी, उन्हें धक्का लग गया और राजनाथ गिर पड़े मंच पर, गनीमत रही की उनके पीछे रखा था सोफा, जिसके कारण उन्हें नहीं लगी चोट, इस घटना के बाद उनके चेहरे पर देखने को मिली हल्की शिकन, राजनाथ ने तुरंत सभी को मंच से जाने और फूलों की माला भी वहां से ले जाने के लिए कहा, इसके बाद राजनाथ ने चुनावी सभा को किया संबोधित
RELATED ARTICLES