कोरोना की जद में सियासत – अब राजेन्द्र राठौड़ भी आए कोरोना पॉजिटिव: पिछले दस दिनों में राजनीति के कई दिग्गज आए कोरोना की चपेट में, प्रताप सिंह खाचरियावास, विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, अशोक लाहोटी, ज्योति खंडेलवाल, अरुण चतुर्वेदी के बाद अब राजेन्द्र राठौड़ भी आए कोरोना की चपेट में, ट्वीट के दी जानकारी, कहा- ‘आज जाँच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, मैं लगभग 4-5 बार अपनी कोरोना की जाँच करवा चुका हूं, विधानसभा सत्र के समय भी जांच करवाई थी और रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आई थी, विगत दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क आएं हो कृपया अपना ध्यान रखें और स्वयं की जाँच करवाएं,’ वहीं मुख्यमंत्री निवास-कार्यालय और विधानसभा स्पीकर कार्यालय के अब तक 50 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव