राजस्थान: प्रदेश में बढते अपराधों को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना, कहा- ‘प्रदेश में अपराधियों का इकबाल बुलंदगी पर और आम आदमी है खौफ जदा, मुख्यमंत्री गहलोत हैं सियासत में बिजी, कानून व्यवस्था के लिए उन्हें फुर्सत नहीं, जबकि मुख्यमंत्री के साथ गहलोत ही हैं के प्रदेश के गृहमंत्री भी, आज आम आदमी है प्रदेश की जर्जर कानून व्यवस्था से परेशान और असुरक्षित भी,’ हालही में हुए प्रशासनिक तबादलों पर बोले राठौड़- ‘पहली बार ब्यूरोक्रेसी में ताबडतोड हुए तबादले, ना सेनिओरिटी देखी गई ना देखा गया फिल्ड का तजुर्बा, अपनी कुर्सी बचाने और अपने पसंदीदा राजनेताओं को खुश करने के लिए जिन्हें तैनात किया गया फिल्ड में, उसके परिणाम आएं आशाजनक इसकी संभावनाएं हैं न्यून, मुख्य सचिव को अपनी पोस्टिंग के लिए करना पड़ा दो दिन का इंतजार, इससे दुखदायी बात क्या हो सकती है, गुड गवर्नेंस नहीं दिखाई दे रही गहलोत सरकार में दूर-दूर तक’

Img 20200502 202014 E1588431357264
Img 20200502 202014 E1588431357264

Leave a Reply