राजावत ने PHED इंजीनियर को जबरन पिलाया गंदा पानी, बोले-लोग इसे पीकर हो रहे बीमार, अब पीकर देखो’: कोटा में भाजपा के दिग्गज नेता और लाडपुरा से पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने जलदाय विभाग के एडिशनल चीफ इंजीनियर महेश जांगिड़ को जबरन पिला दिया फ्लोराइड युक्त पानी, वाक्ये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, कोटा के धाकड़ खेड़ी व गणेशपुरा समेत आस-पास के गांवों में गड़बड़ाई हुई है जलापूर्ति व्यवस्था, पूर्व विधायक राजावत का आरोप- ‘इलाके में फ्लोराइड युक्त पानी हो रहा सप्लाई’, इसी शिकायत लेकर पूर्व विधायक राजावत, ग्रामीण और उनके समर्थक प्रदर्शन करने पहुंचे पीएचईडी डिपार्टमेंट, पूर्व विधायक अपने साथ एक बोतल में फ्लोराइड युक्त पानी भी लाए, राजावत ने एडिशनल चीफ इंजीनियर को पानी की बोतल पकड़ाते हुए कहा कि इसे पीकर देखना पड़ेगा, बोतल में था गांव से भरकर लाया गया फ्लोराइड युक्त पानी, इस दौरान लोगों ने भी शोर मचाना कर दिया शुरू, इसके बाद राजावत ने ACE को पिला दिया जबरन यही पानी

राजावत ने PHED इंजीनियर को जबरन पिलाया फ्लोराइड युक्त पानी
राजावत ने PHED इंजीनियर को जबरन पिलाया फ्लोराइड युक्त पानी
Google search engine