उपचुनाव में पटखनी खाने के बाद BJP की हिमाचल साधने की तैयारी, PM ने दी 11 हजार करोड़ की सौगात

उपचुनाव में मिली शिकस्त के बाद बीजेपी का मिशन हिमाचल प्रदेश, पीएम मोदी ने दी प्रदेश को कई सौगातें, कहा- हिमाचल है देश का सबसे महत्वपूर्ण फार्मा हब, जिसके कारण भारत को आज कहा जाता है वर्ल्ड ऑफ़ फार्मेसी, देश और प्रदेश में है दो अलग अलग विचारधारा, एक कर रही है विकास तो दूसरी करती थी विलंब

पीएम मोदी का मिशन हिमाचल
पीएम मोदी का मिशन हिमाचल

Politalks.News/HimachalPradesh. भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की अगर बात करें तो वह आज की नहीं कल की सोच कर चलती है. अगले साल की शुरुआत में 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं लेकिन बीजेपी (BJP) इससे भी आगे की सोच ले कर चल रही है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और (Gujarat) गुजरात में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव है लेकिन बीजेपी अभी से इनकी तैयारियों में जुट गई है. हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त के बाद पार्टी पुनः उठ खड़ा होने की तैयारी कर रही है. पार्टी की पुनः मजबूती के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार हिमाचल के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर पहुंच प्रदेश को 11,000 करोड़ रुपये की सौगात दी. पीएम ने 7,000 करोड़ की रेणुका बांध परियोजना और 1,800 करोड़ की 210 मेगावाट से अधिक की लुहरी स्टेज-1 पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2,000 करोड़ रुपये की शिमला जिले में पब्बर नदी पर बनी 111 मेगावाट की सावड़ा कुड्डू पनबिजली परियोजना का भी लोकार्पण किया.

यह भी पढ़े: सत्ता के लिए विपरीत विचारधारा की पार्टी में जाने को तैयार हो जाते हैं नेता, इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या?- माकन

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा, ‘देवभूमि में आशीर्वाद लेणे रा मौका मिलेया. देवभूमि दे सभी देवी-देवतयां जो मेरा नमन. जब मंडी आता हूं तो बदाणे रा मिट्ठा और सेपो बड़ी की याद आ जाती है.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘भारत को आज वर्ल्ड ऑफ़ फार्मेसी कहा जाता है और इसके पीछे हिमाचल के रहने वाले लोगों की यहां की विवधताओं की बहुत बड़ी ताकत है. हिमाचल देश के सबसे महत्वपूर्ण फार्मा हब में से एक है.’

पीएम मोदी पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘हर देश में अलग-अलग विचारधाराएं होती हैं, लेकिन आज देश और हिमाचल प्रदेश स्पष्ट तौर पर दो विचारधाराओं को देख रहा है. एक विचारधारा विलंब से काम करने की है तो दूसरी है विकास की. विलंब की विचारधारा वालों ने पहाड़ों पर रहने वाले लोगों की कभी परवाह नहीं की. एक मॉडल है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. वहीं दूसरा मॉडल है खुद का स्वार्थ, परिवार का स्वार्थ और विकास भी खुद का है. डबल इंजन की सरकार हिमाचल की ताकत को आगे बढ़ा रही है.’

यह भी पढ़े: अब केरल कांग्रेस में कलह! थरूर को अध्यक्ष सुधाकरन की दो टूक- नियमों का पालन करें या छोड़ दें पार्टी

हिमाचल प्रदेश की विशेषताओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘हिमाचल में पर्यटन और तीर्थाटन जुड़ रहे हैं. हिमाचल में तीन कैलाश हैं जो कि शिव और शक्ति का साक्षात स्थान है. यहां हमें बौद्ध आस्था दिखाई देते है. इसी कड़ी में डबल इंजन की सरकार हिमाचल की ताकत को आगे बढ़ा रही है. मंडी में शिवधाम इसी ताकत का परिणाम है.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘भारत ने 2016 में ये लक्ष्य रखा था कि वो साल 2030 तक, अपनी इन्स्टॉल्ड इलेक्ट्रिस्टी कैपिसिटी का 40 प्रतिशत, नॉन फॉसिल एनर्जी सोर्सेज से पूरा करेगा, लेकिन भारत ने ये टारगेट इस साल नवंबर में ही हासिल कर लिया है.’

Leave a Reply