Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कांग्रेसी दिग्गजों के तीन दिन के ट्रैनिंग कैंप का आज दूसरा दिन था. पार्टी की रीति-नीति बताने के लिए यह सियासी कैंप जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में आयोजित किया गया है. शिविर के दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस (Congress) प्रभारी अजय माकन (Aajay maken) ने शिविर के नेताओं को संबोधित किया. माकन ने संकेत दिए की प्रदेश स्तर के बाद अब जिला और ब्लॉक स्तर पर भी ऐसे ही ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे. कैंप में संबोधन के बाद मीडिया से बातचीत में माकन ने कहा कि, ‘प्रदेश में जल्द ही राजनीतिक नियुक्तियां हो जाएंगी हम सब मिलकर काम कर रहे हैं.’ पंजाब चुनाव को लेकर किए सवाल पर माकन ने कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain amrinder singh) पर सीधा हमला बोला. माकन ने कहा कि, ‘ये लोग सत्ता से ज्यादा लंबा दूर रह नहीं पाते और तुरन्त विपरीत विचारधारा वाली पार्टी में जाने को तैयार हो जाते हैं’. आपको बता दें कि माकन पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन भी हैं.
सत्ता से ज्यादा लंबा दूर नहीं रह पाते ये लोग- माकन
पंजाब चुनाव की तैयारियों के सवाल पर मीडिया से बातचीत में प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने सत्ता के लिए विरोधी विचारधारा में जाने वाले नेताओं पर नाम लिए बिना हमला बोला है. माकन ने कहा कि, ‘सत्ता से ज्यादा लंबा दूर रह नहीं पाते, सत्ता की गर्मी के लिए जिस कांग्रेस की विशाल विचारधारा ने उन्हें पहचान दी, उसे छोड़कर एकदम विपरीत विचारधारा वाली पार्टी में जाने को तैयार हो जाते हैं, इससे दुर्भाग्यूपर्ण और क्या होगा? बता दें, अजय माकन को पंजाब स्क्रीनिंग कमेटी की जिम्मेदारी दी गई है और अमरिंदर सीएम पद से हटाने के बाद कांग्रेस छोड़ नई पार्टी बनाकर बीजेपी के सहयोग से चुनाव मैदान में हैं. अमरिंदर और माकन के बीच पहले भी बयानबाजी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- पायलट ने टोंक को दीं कई सौगातें, गांव-गांव जाकर सुनीं लोगों की समस्याएं तो हंसते-हंसते बना दिया रिकॉर्ड
‘तीन दिन की ट्रेनिंग से कांग्रेस की विचारधारा हमारी रग-रग में बस गई‘
मीडिया से बातचीत में प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि, ‘केवल सत्ता के लिए एकदम विपरीत विचारधारा में जाने की घटनाएं क्यों होती हैं, इसके लिए मैं आपको खुद का उदाहरण बताना चाहता हूं. 1983 में जब मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस एनएसयूआई का अध्यक्ष था, तब रोहतक में ट्रैनिंग कैंप हुआ था. कैंप में राजीव गांधी, शंकरदयाल शर्मा, प्रणब मुखर्जी सहित उस समय के कई दिग्गज नेता आए. हरियाणा के तत्कालीन सीएम भजनलाल ने ये ट्रेनिंग कैंप कराया था. तीन दिन की ट्रेनिंग के बाद जब हम वापस गए तो हमारे बैग कागजों से भरे हुए थे. भजनलाल ने हम सबको डिस्कवरी ऑफ इंडिया किताब की एक-एक कॉपी भी दी. उस तीन दिन की ट्रेनिंग से कांग्रेस की विचारधारा हमारी रग-रग में बस गई’.
‘हम गांधी को मानने वाले सत्यवादी और भाजपा गोडसे को मानने वाली सत्ताग्रही पार्टी’
मीडिया से बातचीत में अजय माकन ने कहा कि, ‘हम गांधी को मानने वाले सत्यवादी और भाजपा गोडसे को मानने वाली सत्ताग्रही पार्टी है. गांधी और गोडसे की विचारधारा एक नहीं हो सकती है. हमारे नेता राहुल गांधी ने जयपुर से ही यह बात उठाई थी, जिसे लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है’.
यह भी पढ़ें- जनवरी में होगा कांग्रेस का अधिवेशन, कार्यकर्ताओं के प्रस्ताव पर लेगी सरकार फैसले- CM गहलोत
‘जरूरी नहीं है कि हर किसी को मिले पद’
प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि, ‘मैं एनएसयूआई की दौर से कांग्रेस का कार्यकर्ता रहा हूं. यह जरूरी नहीं है कि हर किसी को पद मिले, लेकिन पद से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि पार्टी और उसकी विचारधारा जिंदा रहे’.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन AICC महासचिव और राजस्थान प्रभारी अजय माकन, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह ङोटासरा, एआईसीसी प्रवक्ता मोहन प्रकाश, एआईसीसी हिंदी विभाग के सचिव वरिष्ठ पत्रकार पंकज शर्मा ने संबोधित किया.