राजस्थान युवा कांग्रेस को आज मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, शूरा-मूंड और पूनियां है दावेदार

rajasthan youth congress
rajasthan youth congress

राजस्थान युवा कांग्रेस को आज मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली में शुरू हुआ इंटरव्यू का दौर, राजस्थान युवा कांग्रेस के यशवीर शूरा, सुधींद्र मूड और अभिमन्यु पूनियां है अध्यक्ष पद के दावेदार, आज तीनों के राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली में होंगे इंटरव्यू, इसके बाद होगा प्रदेश के युवा कांग्रेस अध्यक्ष का होगा ऐलान, प्रदेश के तीनों युवा नेताओं को राष्ट्रीय युवा कांग्रेस लीडरशिप ने बुलाया है दिल्ली, बीते दिनों युवा कांग्रेस के चुनाव में गड़बड़ी की आशंका के चलते रोका गया था चुनाव परिणाम, परिणाम के तीनों को युवा कांग्रेस अध्यक्ष डेलीगेट माना गया, चुनाव में सबसे ज्यादा मत प्राप्त किए थे अभिमन्यु पूनियां ने, अब जल्द ही प्रदेश युवा कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष

Google search engine