खाचरियावास ने हार के बाद जनता पर निकाला गुस्सा, दिया बड़ा बयान, देखें पूरी खबर

prtap singh Khachariyawas
prtap singh Khachariyawas

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथ लगी बड़ी हार, चुनाव में पूर्व सीएम गहलोत के कई मंत्रियों की हुई हार, वहीं सिविल लाइन से चर्चित चेहरा प्रताप सिंह खाचरियावास के भी हुई हार, इस सीट से जीते है भाजपा के गोपाल शर्मा, वहीं हार के बाद खाचरियावास का जनता पर फूटा गुस्सा, प्रताप सिंह ने कांग्रेस की हार का ठीकरा वोटर्स पर ही फोड़ दिया, कहा- वोटर्स ने कांग्रेस के साथ किया है विश्वासघात, राजस्थान में धर्म के नाम पर पड़े है वोट, काम पर वोट नहीं पड़े, खाचरियावास ने आगे कहा- वह पांच साल लगातार सक्रिय रहे थे, इसके बाद भी सिविल लाइंस सीट से उन्हें करना पड़ा हार का सामना, कुछ भी मान लीजिए, लेकिन एक बात जान लीजिए कि वोटर खुद ही आपके विश्वास पर खरा नहीं उतरे, खुद विश्वास देकर विश्वासघात कर दे तो आप क्या करेंगे?, प्रताप सिंह ने आगे कहा- मतदाताओं को मैंने समझाया था कि बीजेपी और आरएसएस वाले ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि सनातन के नाम पर दो वोट, विकास के नाम पर नहीं, बीजेपी को वोट दो, कांग्रेस को नहीं, ये सब लोग 25 नवंबर के बाद नहीं दिखेंगे, सभी वोटर्स ने उस समय सम्मान दिया, मेरी एक बात को भी नहीं किया मना, सिविल लाइंस राजस्थान का वह विधानसभा क्षेत्र है, जहां सर्वश्रेष्ठ हुआ है काम, आप बताइए जहां हाई टेंशन लाइन हट रही है, वहां भी आपको वोट न मिले तो इसका साफ मतलब है कि वोटर ने काम को नहीं दिया सम्मान

Google search engine