‘…फोन टैपिंग हो रहा है’- ये दिग्गज नेता ने किरोड़ी मीणा के समर्थन में दिया बड़ा बयान

breaking news
breaking news

प्रदेश की भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फ़ोन टैपिंग आरोपों पर विपक्ष लगातार बीजेपी पर है हमलावर, वही इस मामले में अब शिवसेना (UBT) नेता अरविंद सावंत ने दी प्रतिक्रिया, दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए बोले अरविंद सावंत, कहा- यही अगर विपक्ष बोलता तो, हम तो कभी से कह रहे हैं शिवसेना पार्टी तो पहले से कह रही है की फोन टाइपिंग हो रहा है और यह जो हो रहा है बहुत गलत है, देश में न न्यायपालिका रही है, बाकी संस्थाएं सब गुलाम हुई है, तो फिर किस से मांगे न्याय, यही तो देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है, मतदाताओं को आज भी समझ में नहीं आ रहा है कि हम किसके बहाने पर भूल जा रहे हैं कथनी और करनी में फर्क है, मैं बार-बार कहता रहा हूं मैं बार-बार कहता हूं फिर दोबारा कह रहा हूं संविधान को जो कहते हैं खतरे में है, आज भी आपको नहीं हो रहा है महसूस क्योंकि रेवड़ियां बेच रहे हैं और रेवड़ियों में हम भूल गए हैं कि हमरा हक क्या है, वह हक भूल गए हैं और उसका उसे हक पर अगर आंच आती है, तो यह सरकार उस पर आंच ला रही है, शिवसेना नेता ने आगे कहा- अब उनके ही मंत्री ने कहा इससे और क्या ज्यादा चाहिए, आईना तो उन्होंने ही दिखाया है सरकार क्या है पता चलेगी, याद दिला दें बीते दिनों मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो हुआ था वायरल, इस वीडियो में किरोड़ी मीणा अपनी ही सरकार पर लगा रहे है गंभीर आरोप, किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर लगाए है जासूसी के आरोप, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा था कि चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी किया जा रहा है रिकॉर्ड

Google search engine