राजस्थान: कांग्रेस द्वारा भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त के लगाए गए आरोपों पर बोले सांसद राज्यवर्धन राठौड़- कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाए लेकिन वास्तव में राजस्थान कांग्रेस की सरकार से जनता त्रस्त है, आज सरकार के दावे रेत की टीले की तरह ढह रहे हैं जनता शोषित है, बस हर जगह खोखले और झूठे आडंबर हैं, अब सब कुछ सिर्फ भाग्य के भरोसे, राज्य सरकार का जनता की सेवा परम् धर्म होना चाहिए ना की झूठा आडंबर रचना
RELATED ARTICLES