राजस्थान सरकार द्वारा अंतरराज्यीय सीमाएं सील करने के फैसले पर बोले हनुमान बेनीवाल- अशोक गहलोत जी कल दोपहर से पूर्व तक राज्य सरकार की गाईडलाइन के अनुसार जिला कलेक्टरों ने प्रवासी प्रदेशवासियों हेतु पास जारी किए, उन्हें सीमावर्ती जिलों में रोक लिया गया जिनमें गर्भवती महिलाएं भी है, अन्य राज्यों की सीमाओं पर कई प्रदेशों के प्रशासन ने लोगों को रोक लिया जबकि उनके पास आपकी सरकार के जारी किए हुए पास थे जो पूर्ण रूप से अनुचित है, आप सम्बंधित राज्यों की सरकारो से बात करे और आने की अनुमति दें, बीच राह में वो लोग कहाँ जाएंगे ? कलेक्टरों से पास जारी करने के अधिकार वापिस लेने से पूर्व पहले जारी हो चुके आदेशों पर तो स्पष्ट रुख अपनाते, आपकी दोगलापन्ति को जनता बोर्डरों पर भुगत रही है
RELATED ARTICLES