राजस्थान: उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना, प्रदेश में बढ़ रहे पुलिसकर्मियों की आत्महत्या के मामलों पर लिया आड़े हाथ, कहा- प्रदेश में 9 दिनों में 4 पुलिसकर्मी आत्महत्या कर कर चुके है इहलीला समाप्त, लेकिन राज्य सरकार कुम्भकर्णी नींद से जागने का नहीं ले रही है नाम, ऐसा लग रहा है मानो इस सरकार को पुलिसकर्मियों की अमूल्य जिंदगी से नहीं है कोई सरोकार, ऐसे क्या कारक हैं जिन वजह से जांबाज पुलिसकर्मियों को गंंवानी पड़ रही है जान, गृह विभाग के मुखिया होने के नाते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करें पुलिसकर्मियों से नियमित संवाद, मनोबल बढ़ाएं और ये सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी ना हो आत्महत्या को मजबूर

Rajendra Rathore 4413243 835x547 M(1)
Rajendra Rathore 4413243 835x547 M(1)
Google search engine