राजस्थान: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां की प्रेस वार्ता, बोले पूनियां- बीजेपी सदस्य संख्या के हिसाब के विश्व का सबसे बड़ा संगठन, समय के अनुकूल बीजेपी इन दिनों नवाचार कर रही, कोरोना के बाद जब सब कुछ ठप्प हुआ तो लगा कि राजनीतिक गतिविधियां कैसे चलेगी, धीरे धीरे लगा कि फिजिकल ना सही ऑनलाइन जरिये भी हम एक दूसरे से जुड़ सकते है, इस कोरोना काल में मैं सवा लाख से ज्यादा लोगों से ऑनलाइन रूबरू हुआ, जिसमें बूथ के कार्यकर्ताओं से लेकर विधयकों, सांसदों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से रूबरू हुआ, वर्चुअल रैली के माध्यम देश के करोड़ों लोग रैली में जुड़े, 14 जून की जयपुर और भरतपुर संभाग की रैली में करीब 35 लाख लोग अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े, राजस्थान की दूसरी वर्चुअल रैली 20 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे, तीसरी रैली को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 27 जून को करेंगे संबोधित
RELATED ARTICLES