राजस्थान भाजपा ने संभाग प्रभारी एवं सह प्रभारियों की घोषणा की, जानिए किसे मिली जगह

bjp rajasthan
bjp rajasthan

राजस्थान भाजपा ने संभाग प्रभारी एवं सह प्रभारियों की घोषणा की, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने नियुक्त किए संभाग प्रभारी एवं सह प्रभारी, बीकानेर संभाग में सी आर चौधरी को प्रभारी, श्रवण सिंह बगड़ी, जोगेंद्र पुरोहित को बनाया गया सह प्रभारी, जयपुर संभाग में भजन लाल शर्मा को प्रभारी, भानु प्रताप सिंह, ओमप्रकाश भड़ाना, सत्यनारायण चौधरी को बनाया गया सह प्रभारी, भरतपुर संभाग में हेमराज मीणा को प्रभारी, सोमकांत शर्मा को बनाया गया सह प्रभारी, अजमेर संभाग में सांसद दिया कुमारी को प्रभारी, विजेंद्र पूनिया, अतर सिंह भड़ाना को बनाया गया प्रभारी, जोधपुर में जगबीर छाबा को प्रभारी, प्रमोद सामर, प्रियंका मेघवाल को सह प्रभारी, उदयपुर में दामोदर अग्रवाल को प्रभारी, सांवलाराम देवासी, मिथिलेश गौतम को सह प्रभारी, कोटा में मुकेश दाधीच को प्रभारी, धर्मेंद्र गहलोत को सह प्रभारी किया गया नियुक्त

screenshot (1030)
screenshot (1030)
Google search engine