राहुल गांधी का कर्नाटक दौरा, लिंगायतों को लुभाने के लिए पहुंचे मठ, केंद्र सरकार पर साधा जमकर निशाना: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी आज रहे चुनावी राज्य कर्नाटक के दौरे पर, कर्नाटक पहुंचे राहुल ने श्री सिद्धगंगा मठ पहुंच की लिंगायत समुदाय को लुभाने की कोशिश, मठ पहुंचे राहुल ने कहा- ’12वीं सदी के समाज सुधारक बसवन्ना ने हमें सिखाया है कि हम एक हैं, हमें बगैर जाति, धर्म को देखें एक साथ रहना होगा और नफरत को दूर करना होगा, जो भाईचारा आप यहां सिखाते हैं, वह आज पूरे देश के लिए है जरूरी है,’ वहीं पार्टी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना कहा- ‘देश के सामने महंगाई और बेरोज़गारी है सबसे बड़ा मुद्दा, नोट बंदी, गलत GST और कृषि क़ानून के कारण देश को हुआ है बहुत नुकसान आज देश की हालत यह है कि भाजपा चाहकर भी नहीं दे सकती देश में रोज़गार क्योंकि छोटे और लघु उद्योगों को भाजपा ने कर दिया है खत्म’

राहुल गांधी का कर्नाटक दौरा
राहुल गांधी का कर्नाटक दौरा

Leave a Reply