राहुल गांधी आज बेणेश्वर धाम में, 132 करोड़ रु से बनने वाले पूल का करेंगे शिलान्यास, रैली को करेंगे सम्बोधित: कांग्रेस के पूर्व और भावी अध्यक्ष राहुल गांधी आज रहेंगे डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम दौरे पर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई बड़े दिग्गज नेता भी वहां रहेंगे मौजूद, राहुल गांधी और सीएम गहलोत सुबह 11 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से जाएंगे बेणेश्वर धाम, बेणेश्वर धाम पर हरी मंदिर में दर्शन के बाद महंत अच्युतानंद महाराज से धाम को लेकर बातचीत करेंगे राहुल गांधी, इसके बाद बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का करेंगे शिलान्यास, यहां से हेलीकॉप्टर में बैठकर बेणेश्वर धाम के पुल की दूसरी ओर बांसवाड़ा जिले में सभा को करेंगे संबोधित, सभा में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, समेत एमपी, गुजरात के लोग भी होंगे शामिल, सभा के समाप्ति के बाद राहुल गांधी हेलीकॉफ्टर से उदयपुर के लिए होंगे रवाना, राहुल और सीएम गहलोत के दौरे को लेकर बेणेश्वर धाम पर प्रशासन की ओर से तैयारियां को दिया जा रहा1अंतिम रूप

img 20220516 083206
img 20220516 083206
Google search engine