सैकड़ों अन्नदाता मैदानों में धरना दे रहे हैं और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण!: किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, ट्वीट कर कहा- सैकड़ों अन्नदाता मैदानों में धरना दे रहे हैं और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर है कर्ज, ये कर्ज उन्हें न्याय और हक देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर, जागिए और अहंकार की कुर्सी से उतरकर किसान का अधिकार दीजिए
RELATED ARTICLES