राहुल गांधी ने EVM पर फिर उठाए सवाल, कहा- भारत में EVM है एक “ब्लैक बॉक्स”

img 4240
img 4240

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने EVM पर फिर उठाये सवाल, राहुल गांधी ने EVM के जरिये चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता पर भी उठाए सवाल, एलन मस्क की एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, एक अखबार का हवाला देकर राहुल गांधी ने कहा- भारत में EVM है एक “ब्लैक बॉक्स” और किसी को भी उनकी जांच करने की नहीं है अनुमति, हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर जताई जा रही गंभीर चिंताएं, जब संस्थाओं में जवाबदेही की होती है कमी तो लोकतंत्र बन जाता है एक दिखावा और बढ़ जाती है धोखाधड़ी की संभावना, मस्क ने अमेरिकी चुनाव EVM से नहीं कराने की दी है सलाह दी, मस्क ने इसको इंसानों या AI द्वारा हैक किए जाने का या AI द्वारा हैक का बताया था खतरा

Google search engine