राहुल गांधी पर लगे युवा और सक्षम नेताओं को आगे न बढ़ने देने के आरोप, उमा भारती ने राजस्थान में हो रही सियासी उठापटक का जिम्मेदार बताया राहुल गांधी को, पूर्व एमपी सीएम ने कहा— मध्य प्रदेश के बाद जो घटा और राजस्थान में जो घट रहा है, उसके लिए राहुल गांधी हैं जिम्मेदार, वे कांग्रेस में युवा नेताओं को नहीं होने देते विकसित, उन्हें लगता है कि अगर सिंधिया और पायलट जैसे शिक्षित और सक्षम नेता उच्च पद प्राप्त करते हैं तो वे रह जाएंगे पीछे