बसवा में पूजा-आश्रम एक्सप्रेस के ठहराव, बसवा-बांदीकुई रेल लाइन पर अंडरपास बनाने की संसद में उठाई मांग: दौसा से बीजेपी की सांसद जसकौर मीणा ने आज लोकसभा में पुरजोर तरीके से उठाई मांग, बसवा-बांदीकुई रेल लाइन पर अंडरपास बनाने और बसवा स्टेशन पर पूजा व आश्रम एक्सप्रेस का ठहराव करवाने की उठाई मांग, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को समस्या की जानकारी देते हुए जसकौर मीणा ने बताया- दौसा क्षेत्र की हैं कई चुनौतियां, यहां पानी की कमी के कारण रोजगार के अवसर ढूंढने जो मजदूर दिल्ली एवं अन्य शहरों में मजदूरी के लिए जाते हैं, उनके लिए रेल यातायात को सुगम बनाने की है आवश्यकता, न केवल दौसा अपितु पूर्वी राजस्थान के एक बड़े भाग में रेलवे अंडरपास एवं ट्रेनों का आवश्यक ठहराव है विचाराधीन, उन्हें मजदूर वर्ग की वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए दी जाए प्राथमिकता, ताकि उन्हें काम के लिए कहीं भी जाने में नहीं हो कोई असुविधा,’ इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिलाया भरोसा, उचित कार्रवाई का सांसद जसकौर मीणा को दिलाया भरोसा

बसवा में पूजा-आश्रम एक्सप्रेस के ठहराव, बसवा-बांदीकुई रेल लाइन पर अंडरपास बनाने की उठाई मांग (File Photo)
बसवा में पूजा-आश्रम एक्सप्रेस के ठहराव, बसवा-बांदीकुई रेल लाइन पर अंडरपास बनाने की उठाई मांग (File Photo)
Google search engine

Leave a Reply