चुनावी घमासान के बीच प्रियंका परिवार संग पहुंचीं रणथंभौर, बाघ के दीदार के साथ सेलिब्रेट करेंगी बर्थडे: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंचीं रणथंभौर, मंगलवार को पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ पहुंचीं रणथंभौर, प्रियंका के दोनों बच्चे कल ही पहुंच गए थे यहां, 12 जनवरी को अपना जन्मदिन के दिन प्रियंका करेंगी नेशनल पार्क की सैर, परिवार के साथ देखेंगी वन्यजीवों की अठखेलियां और बाघ, होटल शेर बाग में ठहरा है प्रियंका का परिवार, इधर सियासी जानकारों की माने तो यूपी में चुनावी रैलियों पर चुनाव आयोग द्वारा बैन लगाए जाने के बाद प्रियंका ने परिवार के लिए निकाला समय, पार्टी की बैठकों और चुनाव की तैयारियों को वर्चुअल मीटिंग लेकर संभालेंगी प्रियंका, महासचिव प्रियंका गांधी कई सालों से आ रही हैं रणथंभौर, पहली बार वो पिता राजीव गांधी के साथ आई थीं यहां, प्रियंका को बाघों की फोटोग्राफी का है बहुत शौक, 2011 में प्रियंका गांधी के कैमरे से लिए गए फोटो पर आधारित एक मेगासाइज कॉफी टेबल बुक भी की गई थी जारी, प्रियंका की पुस्तक को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में किया गया था प्रदर्शित,‘रणथंभौर : द टाइगर्स रैल्म’शीर्षक से प्रकाशित इस पुस्तक में प्रियंका गांधी के मित्र जैसलसिंह और अंजलीसिंह का भी नाम था छपा
RELATED ARTICLES