प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश के नाम सम्बोधन: कोरोनाकाल में अपने 7वें संबोधन में बोले पीएम मोदी, लॉकडाउन भले चला गया हो लेकिन कोरोना वायरस अभी नहीं गया है, बीते 7-8 महीनों में प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है, बल्कि और अधिक सुधार करना है, आज देश में रिकवरी रेट अच्छी है, दुनिया के साधन-संपन्न देशों की तुलना में भारत अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल हो रहा है, कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट की बढ़ती संख्या हमारी एक बड़ी ताकत रही है, कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें, थोड़ी सी लापरवाही हमारी खुशियों को कर सकती है कम

Pm Modi Pti 7 1603195194
Pm Modi Pti 7 1603195194
Google search engine