बहन जी को बनवा देंगे राष्ट्रपति- RSS ने यह बोलकर चुनाव में मांगे वोट, मैं ऐसा सोच भी नहीं सकती- मायावती: यूपी विधानसभा चुनाव में मायावती की बसपा पर लगे बीजेपी की बी टीम होने का आरोप, लेकिन आज मायावती ने आरएसएस और बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप, मायावती ने अपने ट्वीटर हैंडल से प्रेसनोट जारी करते हुए लिखा- आरएसएस के लोगों ने हमारे लोगों के बीच करवाया प्रचार कि बसपा की सरकार नहीं बनने पर बहनजी को बना दिया जाएगा राष्ट्रपति, दो पेज के प्रेस रिलीज में मायावती ने कहा- देश की राष्ट्रपति बनना तो दूर की बात है, वो इस बारे में सपने में भी नहीं सोच सकती, आरएसएस और बीजेपी के नेताओं को ये मालूम है कि कांशीराम जी ने भी इनका ये प्रस्ताव कर दिया था अस्वीकार, फिर मैं तो हूं उनके पदचिन्हों पर चलने वाली उनकी शिष्या,’ वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर विधानसभा चुनाव में मायावती की भूमिका को लेकर उठ रहे हैं सवाल, हाल ही में यूपी में विधानसभा चुनावों में मायावती और उनकी पार्टी बीएसपी साइलेंट मोड़ में आई थी नजर, चुनाव प्रचार देखकर लगा ही नहीं कि मायावती चुनाव जीतने की कर रही हैं कोशिस भी

img 20220327 204817
img 20220327 204817
Google search engine