प्रेम कुमार की जीवनी | Prem Kumar Biography in Hindi

prem kumar biography in hindi
prem kumar biography in hindi

Prem Kumar Latest News – बिहार विधानसभा का चुनाव वर्ष के अंत में होने है. इस बार का चुनाव काफी टक्करभरा होगा क्योकि इस बार भाजपा के परम्परागत विरोधी राजद और कांग्रेस के अलावे प्रशांत किशोर भी राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे पर इन सब से अलग बिहार बीजेपी में ऐसे भी नेता है जो अपराजय है यानि जिसने आजतक अभी भी हार का मुँह नहीं देखा है. चाहे हवा किसी की हो वह जीतता आ रहा है. बिहार के उस नेता का नाम डॉ प्रेम कुमार. प्रेम कुमार बिहार विधानसभा में आठ बार चुनकर जा चुके है. इस समय वे बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री है.  इस लेख में हम आपको बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेम कुमार राय की जीवनी (Prem Kumar Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

प्रेम कुमार की जीवनी (Prem Kumar Biography in Hindi)

पूरा नाम प्रेम कुमार
उम्र 70 साल
जन्म तारीख 05 अगस्त 1955
जन्म स्थान बिहार
शिक्षा पीएच.डी.
कॉलेज मगध विश्वविद्यालय
वर्तमान पद बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री
व्यवसाय राजनीतिक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम
माता का नाम
पत्नी का नाम प्रभावती देवी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता स्ट्रैंड रोड, वीरचंद पटेल रोड एरिया, पटना, बिहार 800015
वर्तमान पता स्ट्रैंड रोड, वीरचंद पटेल रोड एरिया, पटना, बिहार 800015
फोन नंबर 9431818703
ईमेल drpremkrbjp1955@gmail.com

प्रेम कुमार का जन्म और परिवार (Prem Kumar Birth & Family)

डॉ प्रेम कुमार का जन्म 5 अगस्त 1955 को बिहार के गया में हुआ था. प्रेम कुमार का विवाह प्रभावती देवी से हुआ. उनके दो संतान है. प्रेम कुमार हिन्दू है और जाति से कहार (एससी) है. प्रेम कुमार पर 6 आपराधिक मामला है.

प्रेम कुमार की शिक्षा (Prem Kumar Birth Education)

डॉ प्रेम कुमार एमए, एलएलबी, पीएचडी (इतिहास) किया हुआ है. उन्होंने 1991 में मगध विश्वविद्यालय बोधगया से स्नातकोत्तर (एमए) किया. इसी के बाद उन्होंने 1999 में मगध विश्वविद्यालय बोधगया से डॉक्टरेट पीएच.डी. की.

प्रेम कुमार का राजनीतिक करियर (Prem Kumar Political Career)

डॉ प्रेम कुमार बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता है. डॉ प्रेम कुमार राजनीति में बहुत समय से है. उन्हें मध्य बिहार  का बड़ा नेता माना जाता है. वे आठ बार के विधायक है. उन्हें गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से आठ बार जीत हासिल हो चुकी है.

अक्टूबर 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद गठित बिहार विधानसभा में कुमार विपक्ष के नेता चुने गए. वे अत्यंत पिछड़ी जाति से हैं. वे पारंपरिक पालकी ढोने वाली चंद्रवंशी या कहार जाति से हैं. बिहार में पिछड़े वर्ग की बड़ी आबादी है. जो पार्टी को आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित कराने में मददगार साबित हो सकती है क्योकि बिहार में जाति की राजनीति का दबदबा है और लोग नेताओ के काम से ज्यादा उसकी जाति देखा करते है. बिहार में डॉ प्रेम कुमार की पहुंच का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें बिहार बीजेपी में नीतीश कुमार की काट के तौर पर देखा जाता है.

डॉ प्रेम कुमार आज तक कभी भी चुनाव में पराजित नहीं हुए है. राजनीति में ऐसा कम देखने को मिलता है जब कोई नेता इतने लंबे समय से एक ही क्षेत्र से खड़ा हो रहा हो और फिर भी लगातार जीत रहा हो. दूसरे शब्दों में कहे तो जीत का दूसरा नाम डॉ प्रेम कुमार है.

प्रेम कुमार ने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी. वे आपातकाल में सक्रिय रहे और जेल भी गए. उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में बताया था कि जब 1980 में भारतीय जनता पार्टी अस्तित्व में आयी तभी प्रेम कुमार इसमें शामिल हो गए और तब से लेकर अब तक वे लगातार पार्टी के साथ जुड़े हुए है. अच्छा समय आया या बुरा समय मगर प्रेम कुमार ने कभी भी दूसरी पार्टी में जाने का मन नहीं बनाया. भाजपा में वे पैतालीस वर्ष से है और पहली बार वे 1990 में विधायक बनकर बिहार विधानसभा पहुंचे. फिर उसके बाद से वे लगातार जीतते आ रहे है. इस तरह डॉ प्रेम कुमार गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से पैतीस वर्ष से विधायक के पद पर आसीन है. विपक्ष ने उन्हें हराने का कई बार नए नए पैतरे अपनाये मगर प्रेम कुमार हर बार विपक्ष पर भारी पड़ गए और अंत में उनकी जीत हो गई.

वर्तमान में भी वे गया शहर से भाजपा के विधायक है.  इस बार बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू का गठबंधन है और इस सरकार में वे सहकारिता, पर्यावरण एवं वन मंत्री है.

वर्तमान में, प्रेम कुमार बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री है.

प्रेम कुमार की संपत्ति (Prem Kumar Property)

2020 के बिहार विधान सभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार प्रेम कुमार की कुल संपत्ति 1.70 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 9 लाख रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेम कुमार की जीवनी (Prem Kumar Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

 

Google search engine