राजस्थान: प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का ट्वीट, कहा- राजस्थान स्वाभिमान और शौर्य की है धरती, यहां पर भाजपा के ख़रीद फ़रोख़्त के खेल को नहीं मिल सकती कामयाबी, भाजपा नेताओं ने मध्यप्रदेश में सरकार ग़िराने के बाद सभी जगह चुनी हुई सरकारों को तोड़ने के लिए किए षड्यंत्र, लेकिन राजस्थान की जनता का आशीर्वाद पूरी तरह है कांग्रेस सरकार के साथ, कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता व विधायक भाजपा के प्रत्येक षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब देने की रखता है ताक़त, यही कारण है की राज्यसभा चुनावों में भाजपा के मंसूबे नहीं हो पाए पूरे

515413 Khachariyawas
515413 Khachariyawas
Google search engine