Delhi Kejriwal Massage Parlour: दिल्ली में जारी सियासी खींचतान ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली के LG को लिखे गए पत्र के बाद से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को ठग सुकेश द्वारा 10 करोड़ रूपये प्रोटेक्शन मनी के रूप में देने के आरोपों के बाद से आम आदमी पार्टी जहां इसे विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा की ओछी रणनीति बता रही है. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे लेकर हमलावर है. इसी कड़ी में अब दिल्ली में पोस्टरवार शुरू हो गई है. सूत्रों के अनुसार तिहाड़ जेल के बाहर बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ‘केजरीवाल मसाज पार्लर’ के पोस्टर लगवा दिए. पोस्टर को लेकर बग्गा ने एक वीडियो भी जारी किया और कहा कि, ‘हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इतने भले आदमी हैं जिन्होंने तिहाड़ जेल के अंदर ही मसाज पार्लर खोल दिया है.’
जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा LG को लिखे गए पत्र को लेकर सियासत गरमाई हुई है. लेकिन अब इसे लेकर दिल्ली में दिल्ली में अब पोस्टरवार शुरू हो गया है. मंगलवार देर रात तिहाड़ जेल के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह पोस्टर भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लगाया है. इस पोस्टर को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर इस पोस्टर के साथ अपना एक वीडियो जारी करते हुए तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा. बग्गा ने कहा कि, ‘हमारे सीएम अरविंद केजरीवाल बहुत अच्छे आदमी हैं. उन्होंने दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर मसाज सेंटर खोल दिया है. हमने यह पोस्टर तिहाड़ जेल के बाहर लगाया है ताकि आम आदमी भी फ्री मसाज ले सके.’
यह भी पढ़े: विश्वसनीयता पर उठ रहा सवाल, CM पर जल्द लें फैसला, तो धारीवाल-जोशी-राठौड़ को करें बर्खास्त- गुढ़ा
दरअसल, ये पोस्टर बीजेपी के लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा के आरोपों के बाद लगाए गए हैं. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जेल प्रशासन की मिलीभगत से तिहाड़ जेल को मसाज पार्लर बना देने का आरोप लगाया था. प्रवेश साहिब सिंह ने कल पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा था कि, ‘दिल्ली के सभी जेल केजरीवाल सरकार के अंतर्गत आते हैं, जेल मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में मज़े ले रहे हैं. केजरीवाल ने सभी जेलों को मसाज पार्लर बनाकर रख दिया है. हवाला कारोबारी सत्येंद्र जैन जितने भी अपराध कर रहा है, इन सबका सरगना अरविंद केजरीवाल है. सुकेश चन्द्रशेखर से हर महीने 2 करोड़ रुपये जेल में सारी सुविधाएं दिलाने के लिए केजरीवाल का जेल मंत्री वसूलता था.’
वहीं आप और बीजेपी के बीच छिड़ी पोस्टरवार को लेकर ट्वीटर पर भी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. ट्विटर पर एक यूजर @Rockyjoshi यूजर ने कि ‘अब मसाज के लिए जेल जाना पड़ेगा क्या?’
https://twitter.com/Rockyjoshi/status/1587649427690475528?s=20&t=Jm4AkqPBQDxbLbcLWsInzw
तो वहीं @ManojNagpalInd नाम के यूजर ने लिखा कि, ‘आम आदमी के लिए निःशुल्क मोहल्ला मसाज पार्लर खुलवाओ. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की पूरी कैबिनेट को इस तरह के मसाज सेंटर की जरूरत है. सभी को जल्दी से इस मसाज सेंटर में भेजो.’
यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव 2022: तपोभूमि में किस करवट बैठेगा सत्ता का ऊंट? जानिए सियासी आकलन
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की पूरी कैबिनेट को इस तरह के मसाज सेंटर की जरूरत है |सभी को जल्दी से इस मसाज सेंटर में भेजो
— Manoj Nagpal (@ManojNagpalInd) November 2, 2022
@MridulJojo नाम के यूजर ने लिखा कि लगता है इस बार मोदी जी का जादू हिमाचल और गुजरात में नहीं चल रहा है इसलिए भाजपा वाले उल्टा-सीधा ट्वीट कर रहे है. इससे देश की जनता का कुछ भला नहीं होने वाला है, बस समय की बर्बादी है.’
लगता है इस बार मोदी जी का जादू हिमाचल और गुजरात में नहीं चल रहा है इसलिए भाजपा वाले उल्टा-सीधा ट्वीट कर रहे है इससे देश की जनता का कुछ भला नहीं होने वाला है, बस समय की बर्बादी है
— MRIDUL JOHN JOJO (@MridulJojo) November 2, 2022
ईडी ने कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामा में कहा है कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जेल के अंदर ऐश की जिंदगी गुजार रहे हैं. ईडी ने कहा है कि जैन की पत्नी अक्सर उनसे मिलने के लिए आती है और उन्हें घर का खाना भी देकर जाती है. ईडी ने हलफनामा के साथ कुछ फोटोग्राफ भी दिए हैं.इन फोटों में मंत्री मसाज कराते हुए नजर आ रहे हैं. कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में ईडी ने बताया है कि तिहाड़ जेल में मंत्री सत्येंद्र जैन को ना केवल हेड मसाज दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें समय समय से फुट मसाज और बैक मसाज जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है.