मैडम राजे के खास सिपहसलाहर सिंघवी से मिलने पहुंचे पूनियां, निकाले जा रहे हैं सियासी मायने: राजस्थान भाजपा में तेज हुई हलचल नहीं ले रही थमने का नाम, मैडम राजे के एंटी माने जाने वाले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने की राजे के खास सिपहसालार छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी से मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच करीब पौन घंटे हुई मुलाकात, अब इस मुलाकात को लेकर निकाले जा रहे हैं कई मायने, एक के बाद एक भाजपा के शीर्ष नेताओं का राजे खेमे की और बढ़ता खिंचाव दे रहा है अलग सियासी संदेश, प्रताप सिंह सिंघवी माने जाते हैं कट्टर वसुंधरा राजे समर्थक और समय समय पर सिंघवी ने किया है साफ कि ‘प्रदेश भाजपा में वसुंधरा का नहीं है कोई विकल्प,’ हाड़ौती अंचल से ज्यादातर नेता है राजे के पक्ष में, ऐसे में सिंघवी की पूनियां से मुलाकात के बाद लगाए जा रहे हैं कयास कि पार्टी दोनों खेमों के बीच उपजे गिले शिकवों को मिटाने की कर रहा है कोशिश, इससे पहले प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने हाल ही में अपने जयपुर दौरे के दौरान राजे खेमे के कालीचरण सर्राफ के घर बैठकर की थी गहन चर्चा

मैडम राजे के खास सिपहसलाहर सिंघवी से मिलने पहुंचे पूनियां
मैडम राजे के खास सिपहसलाहर सिंघवी से मिलने पहुंचे पूनियां

Leave a Reply