मध्यप्रदेश में टाइगर से शुरू हुई राजनीति अब पहुंची चप्पल तक: शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के चप्पल त्याग को लेकर शुरू हुई राजनीति, दरअसल, प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया था ऐलान कि जब तक ग्वालियर में पानी की समस्या नहीं हो जाती है दूर, वो नहीं पहनेंगे चप्पल, अब उनकी एक फोटो हो रही है वायरल, जिसमें प्रद्युम्न सिंह देखे जा रहे हैं चप्पल पहने हुए, सवाल यह कि क्या तोमर ने दिखावे के लिए किया चप्पलों का त्याग ? कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह ने लगाया आरोप- ‘शिवराज के मंत्री कर रहे हैं ढोंग, अब उन्हें चप्पल त्यागने की नहीं, बल्कि जनता को समस्याओं से निजात दिलाने की है जरूरत’

Img 20200706 173826
Img 20200706 173826

Leave a Reply