जयपुर में धार्मिक स्थल टूटने पर सियासी बवाल, MLA कागजी ने दिया आश्वासन तो फिर से निर्माण शुरू: जयपुर के इंदिरा बाजार में स्थित एक धार्मिक स्थल के टूटने पर सियासी बवाल, घटना के बाद स्थिति तनाव पूर्ण, घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक भारत शर्मा को पुलिस ने लिया हिरासत में, क्षेत्रीय पार्षद गिर्राज लाटा और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ रामधुनी की शुरू, भारत शर्मा को रिहा करने की मांग, पुलिस की जांच में सामने आया, निर्माण सामग्री खाली करते समय एक पिकअप ने बैक लेते समय धार्मिक स्थल की दीवार को मारी थी टक्कर, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, पुलिस ने पिकअप चालक को किया गिरफ्तार, पुलिस कर रही है उससे पूछताछ, सूचना पर पहुंचे विधायक अमीन कागजी ने किया आश्वस्त, मौके पर फिर से धार्मिक स्थल बनाने का काम किया गया शुरू

जयपुर के धार्मिक स्थल के टूटने पर सियासी बवाल
जयपुर के धार्मिक स्थल के टूटने पर सियासी बवाल
Google search engine