मध्यप्रदेश का सियासी अपडेट: एक बार फिर अटकलों का बाजार हुआ गर्म, प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बुलाया गया दिल्ली, केंद्रीय नेतृत्व के अचानक बुलावे के बाद दिल्ली पहुंचे नरोत्तम मिश्रा, जबकि नरोत्तम का आज ग्वालियर जाने का कार्यक्रम पहले से था तय, खबरों के मुताबिक पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व एमपी में मुखिया बदलने के विकल्प पर कर रहा है विचार और इसी सिलसिले में नरोत्तम को बुलाया गया है दिल्ली, शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और वरिष्ठ नेता सुहास भगत रविवार से ही हैं दिल्ली में, शिवराज ने आज दुबारा की अमित शाह से मुलाकात और उसके बाद मिले सिंधिया से, इन सब बातों को लेकर लगाए जा रहे तरह-तरह के कयास भी

12 03 2020 Shivraj Narottam Tomar(1)
12 03 2020 Shivraj Narottam Tomar(1)
Google search engine