किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी का ‘सियासी अवतार’, पंजाब चुनाव से पहले लॉन्च की ‘संयुक्त संघर्ष पार्टी’: देश में किसान आंदोलन हो चुका है सफल, किसान आंदोलन से जुडे़ नेता सियासी पारी खेलने की तैयारी में, पंजाब चुनाव से पहले किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी ने चंडीगढ़ में अपनी ‘संयुक्त संघर्ष पार्टी’ का किया एलान, चढ़ूनी ने इसे मिशन पंजाब का दिया है नाम, इसी मिशन के तहत फतेहगढ़ साहिब में एक उम्मीदवार के नाम का भी किया ऐलान, गुरनाम सिंह चढूनी भारतीय किसान यूनियन के नेता और एक साल तक आंदोलन चलाने वाले संयुक्त किसान मोर्चा के हैं अहम सदस्य, संयुक्त किसान मोर्चा चढूनी के चुनाव वाले फैसले से नहीं था सहमत, इसी को लेकर गुरनाम सिंह चढूनी और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के बीच चली थी खींचतान भी, चढूनी ने किया साफ, वो खुद नहीं उतरेंगे चुनावी मैदान में, बल्कि किसानों को उतारेंगे मैदान में, चढूनी राजनीतिक पार्टी का रह चुके हैं हिस्सा, चढूनी की पत्नी बलविंदर कौर ने कुरुक्षेत्र से 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर आजमा चुकी हैं किस्मत, उस चुनाव में उनकी जमानत हो गई थी जब्त और इसके बाद गुरनाम सिंह चढूनी ने राजनीति से बना ली दूरी