राजनीतिक नियुक्तियों में लगेगा समय, केबिनेट विस्तार को लेकर मैंने कभी नहीं दिया बयान- माकन: एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए प्रदेश प्रभारी अजय माकन का बड़ा बयान, बहुप्रतीक्षित राजनितिक नियुक्तियों को लेकर बोले माकन- ‘राजनीतिक नियुक्तियां किसी तारीख विशेष तक नहीं की जा सकती है, इसमें लग सकता है समय,’ वहीं मंत्रिमंडल विस्तार की बात को लेकर माकन की दो टूक- ‘मैंने कभी भी इस बारे में नहीं दिया है कोई बयान,’ अजय माकन ने आज पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही यह बड़ी बात, माकन ने कहा- ‘मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में मैंने कोई बात नहीं की मीडिया खुद अपने तरफ से यह सब बातें कर रहा है,’ माकन के इस बयान के बाद नियुक्तियों और मंत्री पद की बाट जोह रहे कार्यकर्ताओं और विधायकों को लगा झटका, अब सबकी नजर सचिन पायलट के रिएक्शन पर, सबसे ज्यादा पायलट गुट को है नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार का इंतजार