भजनलाल सरकार में शुरू हुई राजनीतिक नियुक्तियां, ओंकार सिंह लखावत को बनाया इस प्राधिकरण का अध्यक्ष

Omkar Singh Lakhawat
Omkar Singh Lakhawat

राजस्थान की भजनलाल सरकार में शुरू हुआ राजनीतिक नियुक्तियों का दौर, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण का बनाया गया अध्यक्ष, लखावत ने आज सचिवालय में ग्रहण किया पदभार भी, लखावत इससे पहले भी इस प्राधिकरण के रह चुके हैं अध्यक्ष, इससे पहले वसुंधरा राजे की सरकार में लखावत संभाल चुके हैं इस पद को, लखावत को धरोहर प्राधिकरण के विधान के अनुच्छेद 4(1) के तहत बनाया गया है अध्यक्ष, ओंकार सिंह लखावत के कंधों पर राजस्थान की धरोहर के सरंक्षण की होगी जिम्मेदारी

Google search engine