राजस्थान की भजनलाल सरकार में शुरू हुआ राजनीतिक नियुक्तियों का दौर, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण का बनाया गया अध्यक्ष, लखावत ने आज सचिवालय में ग्रहण किया पदभार भी, लखावत इससे पहले भी इस प्राधिकरण के रह चुके हैं अध्यक्ष, इससे पहले वसुंधरा राजे की सरकार में लखावत संभाल चुके हैं इस पद को, लखावत को धरोहर प्राधिकरण के विधान के अनुच्छेद 4(1) के तहत बनाया गया है अध्यक्ष, ओंकार सिंह लखावत के कंधों पर राजस्थान की धरोहर के सरंक्षण की होगी जिम्मेदारी