पुलिस वाले प्रदर्शनकारियों के साथ पी रहे थे चाय- पीएम की सुरक्षा चूक मामले में SC में बोले सॉलिसिटर जनरल: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, सुप्रीम कोर्ट में हुई मामले में दायर याचिका पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट से बोले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता- ‘पुलिसवाले प्रदर्शनकारियों के साथ पी रहे थे चाय, यूएस से चलने वाला एक आतंकी संगठन वीडियो कर रहा है जारी, वहां कुछ ऐसा हो सकता था जो भारत की अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी की बनता वजह, जब पीएम को सड़क मार्ग से जाना होता है तो SPG DGP से है पूछती, उनकी हरी झंडी के बाद ही यात्रा हो सकती है शुरू, जब सड़क पर ब्लॉक था तो क्यों दी गई मंजूरी, यह मामला सिर्फ किसी पर नहीं छोड़ा जा सकता और यह सीमा पार आतंकवाद का है मामला, इसलिए एनआईए अधिकारी जांच में कर सकते हैं सहायता, पीएम की सुरक्षा में एक कार 500 मीटर आगे है चलती, पुलिसवाले प्रदर्शनकारियों के साथ पी रहे थे चाय, उन्होंने उस कार को भी सूचना नहीं दी कि पीएम को आगे आने से रोक दीजिए? वहां धार्मिक जगह से फ़्लाईओवर के दूसरी तरफ भी भीड़ जमा करने की हो रही थी घोषणा, हम पंजाब की तरफ से बनाई गई कमिटी के नहीं है पक्ष में, उसमें गृह सचिव हैं जो खुद भी हो सकते हैं संदिग्ध, कोर्ट अपने पास ले रिकॉर्ड,आज की सुनवाई हुई पूरी, अब सोमवार को होगी सुनवाई,