BJP ऑफिस का घेराव कर रहे BSTC अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा, केन्द्रीय मंत्री के बयान का विरोध: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान का विरोध करने पहुंचे बीएसटीसी अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा, कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में, प्राथमिक कक्षाओं (पहली से पांचवीं) में पढ़ाने के अधिकार को लेकर बीएसटीसी और बीएड अभ्यर्थियों के बीच है विवाद, इस मामले को लेकर 4 दिन पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया था बयान, पंजाब में युवाओं के बीच शेखावत ने कहा था- ‘इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में दायर करेगी एसएलपी, शेखावत के इस बयान का विरोध दर्ज करवाने के लिए बीएसटीसी अभ्यर्थी भाजपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए जुटे थे अभ्यर्थी, कोरोना गाइडलाइंस का हवाला देकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा, एनसीटीई ने प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने के लिए बीएसटीसी के साथ ही बीएड के अभ्यर्थियों को भी माना है पात्र, इस बात को लेकर बीएसटीसी अभ्यर्थियों में है रोष, राजस्थान हाईकोर्ट में दायर एक याचिका पर फैसला देते हुए कोर्ट ने प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने के लिए बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही माना है पात्र और बीएड अभ्यर्थियों को इससे कर दिया है बाहर