modi on gehlot
modi on gehlot

राजस्थान को मिली पहली वंदे भारत ट्रैन, अजमेर से दिल्ली तक चलेगी प्रदेश की पहले वंदे भारत ट्रैन, वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सीएम गहलोत पर कसा तंज, कहा- गहलोत जी का विशेष रूप से व्यक्त करता हूं आभार, इन दिनों राजनीतिक आपाधापी में अनेक संकटों से वह गुजर रहे हैं, उसके बावजूद भी विकास के काम के लिए समय निकालकर आए रेलवे कार्यक्रम में, हिस्सा लिया इसके लिए मैं उनका करता हूं स्वागत, अभिनंदन, प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की मांग, तो पीएम मोदी ने सीएम गहलोत से कहा- आपके तो दोनों हाथों में है लड्डू, सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से अपने संबोधन में कहा- आजादी के बाद पहली बार हमारे राजस्थान के पाली के रहने वाले अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बने, दिल्ली मुंबई फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट जल्द पूरा हो, बांसवाड़ा, टोंक, करौली में रेलवे का कनेक्शन नहीं, गंगापुरसिटी दौसा रेल मार्ग का शिलान्यास हुआ पर ट्रेन चली नहीं, लोहारू सीकर मार्ग, भीलवाड़ा में मेमू कोच फैक्ट्री का काम हो शुरू, अश्विनी वैष्णव यदि संकल्प लेकर जाएंगे तो हमारे बचे हुए कार्य भी होंगे पूरे, अब तक जिस प्रदेश के रहे है रेल मंत्री वहां रेल सुविधाओं का हुआ है विकास, वहीं पीएम मोदी ने सीएम गहलोत की मांग पर मुस्कुराते हुए कहा- सीएम गहलोत आपके दोनों हाथों में है लड्डू, रेल मंत्री व रेलवे चेयरमैन दोनों है आपके राजस्थान से, आपके तो दोनों हाथों में है लड्डू, आपका मुझ पर जो भरोसा है, आपने जो मांग मुझसे रखी है वह जल्द होगी पूरी, आप मुझ पर जो विश्वास रखते हैं उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Reply