ashok gehlot on modi
ashok gehlot on modi

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, सीएम गहलोत ने आज राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा- पीएम मोदी कहते हैं हम विश्व गुरु बनेंगे, लेकिन हमारे देश में लोग मर रहे हैं भूखे, देश में है भुखमरी, देश की जनता को पहले रोटी, कपड़ा और मकान की है जरूरत, उसके लिए सोशल सिक्योरिटी एक्ट बने, उसके बाद विश्व गुरु बनने की करें बात, हम विश्व गुरु बनने की करते हैं बात, लेकिन विश्व गुरु तब बनोगे, जब आपका घर होगा संपन्न, विश्व गुरु की बात करने वालों को पहले अपने घर को चाहिए संभालना, हमारे तो घर में लोग मर रहे हैं भूखे, देश में है भुखमरी, रहने को नहीं है मकान और विश्व गुरु बनने की कर रहे हैं बात, देश की आवाम की पहली आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान है, यह सब तब पूरा होगा जब देश में राइट टू सोशल एक्ट होगा लागू, सामाजिक सुरक्षा है आज देश की सबसे बड़ी जरूरत

Leave a Reply