राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सियासी खींचतान पर बोले रामेश्वर डूडी, दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा- सीएम गहलोत व पायलट दोनों के मामले का अब हो चुका है पटाक्षेप, कांग्रेस पार्टी है एक बड़ा परिवार, एक परिवार में होती रहती है छोटी-मोटी बातें, समय रहते इन बातों का आलाकमान कर चुका है पटाक्षेप, प्रदेश में हर एक कार्यकर्ता और नेता की भूमिका है तय और हम सभी उसी अनुसार कर रहे हैं अपना कार्य, दरअसल बीते दिनों 29 मई को दिल्ली में गहलोत व पायलट के मामले को लेकर दिल्ली में हुई थी आलाकमान की महत्वपूर्ण बैठक, इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सीएम गहलोत, प्रभारी रंधावा रहे थे मौजूद, बैठक के बाद वेणुगोपाल ने कहा था दोनों ही नेताओं ने अपना निर्णय छोड़ दिया है आलाकमान पर, ऐसे में अब महीने भर से ज्यादा बीत जाने के बाद भी यह स्पष्ट नहीं है की पायलट की पार्टी में क्या होगी भूमिका