मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मंत्री सालेह मोहम्मद को ERCP की फुल फॉर्म बताने के बयान पर मंत्री टीकाराम जूली ने दिया जवाब, पत्रकारों के सवाल पर कहा- ERCP पर काम करना है तो फुल फॉर्म देख कर काम करना चाहते हैं क्या? भाजपा के नेता सिर्फ और सिर्फ जनता को परेशान करने की करते हैं बात, ईआरसीपी परियोजना 13 जिलों की है लाइफ लाइन, पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की लाइफ लाइन है यह योजना, अकेले अलवर की बात करूं तो वहां हालात है इतने भयंकर, वहां आमजन पानी की वजह से है परेशान, फुल फॉर्म बता दें, यह बनाते हैं बहाने, प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की राजस्थान के जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत है सांसद, उन्हें तो अपने प्रदेश के लिए करना चाहिए काम, प्रदेश के 25 के 25 सांसद जीत कर गए और वो संसद में राजस्थान की नहीं उठाते हैं आवाज, पूरे भूभाग का 1 प्रतिशत पानी है राजस्थान में, यहां के मंत्री करते है उल्टी सीधी बातें, कभी कहते हैं कि राठौड़ को बना दो तो ईआरसीपी पूरी कर देंगे, इस प्रकार की बातें है गलत, ना तो प्रधानमंत्री अपनी बातों पर रुकते हैं, ना ही इनके मंत्री रुकते है इनकी बातों पर, ईआरसीपी योजना को लटकाया जा रहा है जानबूझकर, पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार ने इस योजना को बनाया, हमारी सरकार ने इस योजना को आगे बढ़ाने का किया काम



























