PM मोदी को जान से मारने की मिली धमकी, ई मेल में लिखा-साजिश का खुलासा न हो इसलिए कर रहा हूं सुसाइड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, एक धमकी भरा ईमेल नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मुंबई यूनिट को भेजा गया, इसमें पीएम को जान से मारने की लिखी गई है बात, इस मेल के बाद NIA की नेशनल यूनिट ने भी मामले की जांच की शुरू, ईमेल करने वाले ने कहा गया है- ‘वो आत्महत्या कर रहा है, जिससे इस साजिश का ना हो सके पर्दाफाश’, उसने मेल में कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी को वे और उसके लोग मारने के लिए हैं तैयार, इनके पास 20 किलो RDX और 20 स्लीपर सेल हैं मौजूद’, ईमेल मिलने के बाद पीएम की सुरक्षा में लगी SPG और हुई सतर्क, SPG ने बढ़ाई पीएम मोदी की सुरक्षा

PM मोदी को जान से मारने की मिली धमकी
PM मोदी को जान से मारने की मिली धमकी

Leave a Reply