बीरभूम हिंसा पर पीएम ने जताया दुःख, कहा- जनता अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को न करे कभी माफ: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट हिंसा पर गरमाई सियासत, बीरभूम में TMC नेता भादू शेख की हत्या के बाद भड़की भीड़ ने लगा दी थी कई घरों में आग, जिसमें 10 लोगों की हो गई थी जिंदा जलकर मौत, इस पुरे मामले को लेकर जहाँ विपक्ष साध रहा है प्रदेश की ममता सरकार पर निशाना तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को बताया दुःखद, बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता में बिप्लबी भारत गैलरया विक्टोरिया, मेमोरियल हॉल का उद्घाटन करते हुए बोले पीएम मोदी- ‘मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर करता हूं दुख व्यक्त, केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए करता हूं आश्वस्त कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी, उसे कराई जाएगी मुहैया, मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को न करें कभी माफ, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को दिलवाएगी जरूर सजा,’ अब तक इस पुरे मामले में 11 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

बीरभूम हिंसा पर पीएम ने जताया दुःख
बीरभूम हिंसा पर पीएम ने जताया दुःख
Google search engine