Politalks.News/Uttarakhand. देवभूमि उत्तराखंड में आज से अगले 5 साल ‘पुष्कर राज’ रहेगा. जी हां हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद एक बार फिर बीजेपी आलाकमान ने उत्तराखंड की कमान खटीमा सीट से हारे पुष्कर सिंह धामी को सौंपी है. पुष्कर सिंह धामी ने आज दोपहर करीब 2.30 बजे राज्यपाल गुरजीत सिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 कैबिनेट मंत्रियों ने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली. धामी कैबिनेट 2.0 में जिन चेहरों को जगह मिली है उनमें सतपाल महाराज और धनसिंह रावत जैसे अनुभवी दिग्गजों के नाम शामिल हैं.
बुधवार को उत्तराखंड भाजपा की विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के परेड ग्राऊंड में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. सूबे के राज्यपाल गुरजीत सिंह पुष्कर सिंह धामी के साथ इनकी कैबिनेट में शामिल 8 नेताओं को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट 2.0 में चौबट्टाखाल से विधायक- सतपाल महाराज, ऋषिकेश विधायक- प्रेमचंद अग्रवाल,मसूरी विधायक- गणेश जोशी, श्रीनगर विधायक- धन सिंह रावत, नरेंद्रनगर विधायक- सुबोध उनियाल, सोमेश्वर विधायक- रेखा आर्या, बागेश्वर विधायक- चंदन राम दास, सितारगंज विधायक- सौरभ बहुगुणा शामिल है.’
यह भी पढ़े: जरुरत पड़े तो सोनिया-कांग्रेस के लिए दे सकता हूं जान- ‘गुलामी’ पर संयम से एक कदम आगे निकले नागर
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, ‘कल 24 मार्च को पहली कैबिनेट की बैठक होगी. आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा और हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम आज से ही राज्य के विकास के लिए काम करेंगे.’ खटीमा से चुनाव हार कर भी पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री बने हैं. 46 वर्षीय धामी उत्तराखंड की राजनीति में तेज़ी से उभरने वाला नाम रहे हैं. 2017 में चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम बनाया था, लेकिन कुंभ मेले के आयोजन से ठीक पहले उनकी तीरथ सिंह रावत सीएम बनाए गए और फिर 4 जुलाई को धामी को कमान सौंपी गई थी. तो वहीं अब एक बार फिर से पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की सत्ता संभालने के लिए तैयार है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है कि, पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी (Ritu Khanduri) को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है. खंडूड़ी पहली महिला होंगी, जो उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष बनेंगी. सूत्रों के हवाले से यह खबर शपथ ग्रहण समारोह से कुछ ही पहले आई, हालांकि खंडूड़ी ने बुधवार दोपहर के कार्यक्रम में शपथ ग्रहण नहीं की.
यह भी पढ़े: 2024 तक अमेरिका जैसी सड़कें, 20 घंटे में मुंबई-श्रीनगर.. गडकरी के रोडमैप में छिपे सियासी संकेत!
वहीं शपथग्रहण समारोह से पहले डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल कह चुके हैं कि अनुभवी नेताओं का नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. चुफाल पिछले मंत्रिमंडल में शामिल थे, लेकिन इस बार अब तक उन्हें कैबिनेट में शामिल किए जाने की सूचना नहीं है. इसके अलावा, पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के नाम को लेकर भी चर्चा रही, लेकिन फिलहाल तो उन्हें धामी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है.
इस मेगा इवेंट में यूपी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, असम के सीएम हिमंत बिस्वा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे. साथ ही केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए.