सचिन पायलट के मंच से चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का बड़ा बयान, आज पायलट की मौजूदगी में वेदप्रकाश सोलंकी ने बांदीकुई में किसान को संबोधित करते हुए कहा- जिस व्यक्ति को सुनने के लिए आते है इतने लोग, जिनका दीदार करने आते है इतने लोग, हमारे समझौते का जो प्लग है, उसके तार तो जोड़ दिए गए लेकिन प्लग अभी तक लगाया नहीं गया, तो जब तक यह करंट का प्रभाव नहीं होगा, हम सब मिलकर लड़ेंगे, आलाकमान ने कहा है, सब लोग मिलकर लड़ेंगे, सोलंकी ने आगे कहा- जैसा अभी विधायक पारीक ने कहा- जिन कार्यकर्ताओं की सुध किसी ने नहीं ली, जिसकी तरफ किसी ने देखा नहीं, 40 साल से जो राजनीति में थे, उन्हें विधायक बनाने का काम सचिन पायलट ने किया, हमें पायलट साहब को करना है मजबूत, दौसा में मुरारी लाल मीणा और गजराज खटाना को जाना जाता है पायलट साहब के नाम से