राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी विवाद पर बोले पायलट गुट के विधायक गजराज खटाना, बांदीकुई विधायक गजराज खटाना ने दौसा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा- राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी को लेकर हुए घटनाक्रम के समय वह सदन में थे मौजूद, जो कुछ वाकया सदन में हुआ उसके अनुसार गुढा ने लाल डायरी को स्पीकर को देने का किया प्रयास, तो इस पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने गुढ़ा को कहा कि वह उनसे मिले चेंबर में आकर, इस बीच जब धारीवाल कुछ बोलने लगे तो गुढा ने उनकी सीट पर आकर माइक को कर दिया एक तरफ, इसके बाद मार्शलों ने गुढ़ा को कर दिया सदन से बाहर, यह घटना नहीं है कोई अच्छी घटना, लोकतंत्र और विधानसभा के इतिहास में यह नहीं कही जा सकती है अच्छी घटना, लाल डायरी के राज को लेकर किये गए सवाल पर विधायक खटाना ने कहा- यह तो जिसने देखा है वही बता सकता है, हमने तो कुछ देखा नहीं कि उसमें अंदर क्या है, हमने तो लाल डायरी को लहराते हुए देखा था, जिसे गुढ़ा दे रहे थे अध्यक्ष को