सरकार पर से उठा लोगों का विश्वास, थानों में बढ़ा माफिया राज- बेनीवाल ने की सख्त कार्रवाई की मांग: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था व पुलिस थानों में जिम्मेदारों द्वारा किए जा रहे शर्मनाक कृत्यों को लेकर राज्य सरकार पर खड़े किए सवाल, सांसद बेनीवाल का बयान- ‘राजस्थान में बढ़ते जघन्य अपराध है चिंता का विषय, थानों में रक्षकों द्वारा परिवादी महिलाओं के छेड़छाड़ करने व अशोभनीय कृत्यों के होने से खाकी हर रोज हो रही शर्मसार, बूंदी और उदयपुर जिले में पुलिस चौकी में महिलाओं के साथ हुआ बर्ताव है वो अत्यंत चिंता का विषय, बूंदी में महिला थाने के थाना अधिकारी का परिवादी महिला के साथ जो कृत्य आया है सामने, कृत्य सामने आने के बाद भी राज्य सरकार का पुलिस अधिकारी के प्रति जो रवैया होना चाहिए था वो नहीं हुआ ऐसे में जनता के साथ सरकार के साथ पुलिस पर से भी भरोसा हो रहा है कम, राजस्थान महिला अपराधों में देश भर में अव्वल स्थान पर वहीं कोटा संभाग में भी कानून व्यवस्था पर सरकार का नहीं है कोई नियंत्रण, आने वाले दिनों में प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जो हालात बन रहे हैं उसको लेकर किया जाएगा बड़ा आंदोलन’