REET के बाद अब VDO पेपर आउट करने का मास्टरमाइंड कोई ओर नहीं खुद प्रदेश सरकार है- डॉ किरोड़ी: बीते सोमवार और मंगलवार को प्रदेशभर में दो चरणों में आयोजित की गई ग्राम विकास अधिकारी के प्रथम फेज की परीक्षा, 14.92 लाख अभ्यर्थियों ने किया था VDO की परीक्षा के लिए आवेदन, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से हाल में आयोजित हुई वीडीओ की परीक्षा के पेपर लीक मामले में NSUI के प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा सहित तीन लोगों को किया गया है गिरफ्तार, पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अभ्यर्थियों को 15-15 लाख रुपये में बेचा गया था परीक्षा का पेपर, गोदारा की गिरफ्तारी के बाद राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने साधा गहलोत सरकार पर जोरदार निशाना, किरोड़ी ने कहा- VDO का पेपर आउट मामले में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा की गिरफ्तारी से के बार फिर हुआ साबित, बेरोजगारों की मेहनत पर डाका डालने की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि कांग्रेस के नेता और है प्रदेश की सरकार ही, इनकी सरपरस्ती में ही सक्रिय हैं नकल गिरोह, रीट परीक्षा का पेपर पूर्व शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के संरक्षण में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने किया आउट, यही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बच रहे हैं सीबीआई जांच की सिफारिश करने से

पेपर आउट का मास्टरमाइंड खुद प्रदेश सरकार- बाबा
पेपर आउट का मास्टरमाइंड खुद प्रदेश सरकार- बाबा
Google search engine

Leave a Reply