सरकार वीक, इसलिए पेपर लीक- VDO पेपर लीक की आशंका पर मैडम राजे का गहलोत सरकार पर तंज: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जोरदार तंज, मैडम राजे का ट्वीट- ‘सरकार वीक…इसलिए पेपर लीक, REET में बत्तीलाल और अब VDO पेपर लीक प्रकरण में NSUI महासचिव प्रकाश गोदारा का कनेक्शन है सबके सामने, युवाओं के सपनों का सौदा कर रही कांग्रेस का स्तर इतना गिर चुका है कि पार्टी की छत्रछाया में ही पेपर आउट कराने जैसे कृत्यों को दिया जा रहा है अंजाम’ ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का पेपर लीक करने के शह में NSUI के महासचिव प्रकाश गोदारा और उसके दो साथियों को किया गया है गिरफ्तार, गोदारा जालोर का है रहने वाला, गोदारा मई 2019 से है महासचिव, इससे पहले भी REET भर्ती परीक्षा में कांग्रेस कार्यकर्ता बत्तीलाल हुआ था गिरफ्तार