गहलोत मंत्रिपरिषद में ओमिक्रॉन पर महामंथन हुआ पूरा, कुछ देर में जारी होने वाली SOP पर सभी नजरें: गहलोत मंत्रिपरिषद ने ओमिक्रॉन पर हुआ महामंथन, कोरोना और ओमिक्रॉन पर महामंथन हुआ पूरा, लेकिन 31 दिसंबर का पेच रहा अभी भी है अधूरा, कुछ देर में जारी होने वाली गृह विभाग की एसओपी से स्थिति होगी स्पष्ट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, प्रदेश में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को लेकर सभी ने जताई चिंता, सीएम गहलोत ने कहा- सतर्क और सावधान रहने की है जरुरत’, विशेषज्ञों ने दी पाबंदियां बढ़ाने की राय तो मंत्रियों के तर्क इस राय पर पड़े भारी, बैठक में की गई समारोह में अधिकतम 200 लोगों की संख्या की अनुमति की सिफारिश, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे कर कर्फ्यू की सख्ती से हो पालना, नववर्ष की रात को नाइट कर्फ्यू में दो घंटे छूट दिए जाने को लेकर हुआ मंथन